Tuesday 11 August 2015

हो गया दिमाग़ का दही विशेष - हॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आएंगे राजपाल यादव

हो गया दिमाग़ का दही विशेष -
जी हाँ हो गया दिमाग का दही में बेहतरीन अभिनय करने के बाद राजपाल यादव हॉलीवुड की दो फिल्मों में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। साल 1984 की भोपाल गैस त्रासदी पर बनी फिल्म ‘भोपाल : अ प्रेयर फॉर न’ में हॉलीवुड अभिनेताओं मार्टिन शीन तथा मिशा बार्टन के साथ काम करने वाले राजपाल ने मुंबई में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह हॉलीवुड की दो फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं।

हिन्दी सिने जगत में राजपाल ‘डरना मना है’, ‘डरना जरूरी है’ और ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बॉलीवुड की 10-12 फिल्मों में भी मुख्य भूमिका कर रहा हूं। कुल मिलाकर, मेरे पास 17-18 फिल्में हैं, जिन्हें मैं अगले दो-तीन साल में करने वाला हूं।’ उन्होंने बताया कि वह तेलुगू फिल्म ‘किक 2′ का भी हिस्सा हैं। बकौल राजपाल, ‘मैंने हिन्दी और कन्नड़ में फिल्म ‘अम्मा’ की है और मैं एक अन्य तमिल फिल्म करने के बारे में भी सोच रहा हूं।’ने जगत में राजपाल ‘डरना मना है’, ‘डरना जरूरी है’ और ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बॉलीवुड की 10-12 फिल्मों में भी मुख्य भूमिका कर रहा हूं। कुल मिलाकर, मेरे पास 17-18 फिल्में हैं, जिन्हें मैं अगले दो-तीन साल में करने वाला हूं।’ उन्होंने बताया कि वह तेलुगू फिल्म ‘किक 2′ का भी हिस्सा हैं। बकौल राजपाल, ‘मैंने हिन्दी और कन्नड़ में फिल्म ‘अम्मा’ की है और मैं एक अन्य तमिल फिल्म करने के बारे में भी सोच रहा हूं।’

No comments:

Post a Comment