Tuesday 11 August 2015

हो गया दिमाग का दही विशेषः जानिए अपने प्रिय अभिनेता के बारे में कुछ खास बातें

हो गया दिमाग का दही विशेषः जानिए अपने प्रिय अभिनेता के बारे में  कुछ खास बातें
राजपाल यादव को हास्य कलाकार गलत कहा जाता है। असल में वो संपूर्ण कलाकार हैं। वे सब तरह की एक्टिंग कर सकते हैं। "वास्तुशास्त्र" में वे हास्य कलाकार नहीं एक ऐसे पागल हैं, जो भूतों का सच जानता है और भुतहा घर में रहने वालों को आगाह करने की कोशिश करता है। ज्योति और मनीष नाम के भूतों का जब राजपाल यादव द्वारा जिक्र किया जाता है, तो रीढ़ की हड्डी में एक सिहरन सी दौड़ जाती है। "जंगल" में बच्चे के माथे पर बंदूक रख के उससे मौत का मजाक करने वाला पात्र मूल खलनायक पर भारी रहा है। "मैं मेरी पत्नी और वो" में राजपाल ने ऐसे पति का रोल किया है, जो अपनी लंबी और सुंदर पत्नी के सामने नाटेपन की हीन भावना से ग्रस्त है। ये हास्य भूमिका नहीं थी। "मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूँ" में प्रेमिका के लिए त्याग करने वाले प्रेमी की भूमिका राजपाल यादव ने बढ़िया निभाई थी। हास्य और करुणा का मेल करने में कोई और सक्षम हो न हो, राजपाल यादव जरूर हैं। "प्यार तूने क्या किया" में कॉमेडी ट्रेक अलग चलता है और मूल कहानी अलग। राजपाल यादव का ट्रेक फरदीन खान पर भारी पड़ा है। इसमें वे ऐसे घरेलू नौकर हैं, जो अपने मालिक को गुंडे के नाम से डराता है और धन ऐंठकर वापस गाँव चला जाता है। ये बहुत कठिन रोल था। इसमें कई जगह ऐसी एक्टिंग करनी थी कि एक्टिंग ही लगे सचाई नहीं। 
आइए अब उनके हास्य की बात करें। हर हास्य फिल्म में उनका रोल अलग शेड में होता है। हर किरदार को वे पिंचिस से पकड़ते हैं। "भागम-भाग" में टैक्सी वाले का रोल छोटा है, पर बहुत विश्वसनीय है। "चुप-चुपके" में तो वो हीरो-हीरोइन से बाजी मार ले गए हैं। मछली पकड़ने वाली नाव पर नौकरी करने वाला बंड्या। लोग कहते हैं कि जॉनी वॉकर और केश्टो मुखर्जी शराबी की एक्टिंग बहुत अच्छी करते थे। मगर "चुप-चुपके" में शराब का एक लंबा घूँटभर कर जिस तरह का मुँह राजपाल यादव बनाते हैं, वैसा तो पीने वाला भी नहीं बना सकता। उस एक सीन में ही इतनी एक्टिंग है, जितनी दूसरे हास्य कलाकार जिंदगी भर नहीं कर पाए। "एक और एक ग्यारह" में वे घरेलू नौकर बने हैं, पर शेड एकदम अलग है। राजपाल यादव लाउडनेस का भरपूर इस्तेमाल करने वाले हास्य कलाकार हैं। वे जानते हैं कि कहाँ कितना लाउड होना पड़ेगा। जैसे ही जरूरत खत्म होती है, वे अपनी लाउडनेस को बारीक अभिनय में बदल देते हैं। 
राजपाल यादव ने बहुत बुरा समय भी देखा है। रामगोपाल वर्मा की ही फिल्म "रोड" में उनका रोल महत्वहीन-सा है। ये रोल देखकर कोफ्त होती है और गुस्सा आता है कि रामगोपाल वर्मा ने ऐसे बेहतरीन कलाकार से ऐसा घटिया रोल क्यों कराया? राजपाल के व्यक्तित्व का दूसरा पहलू यह है कि वे बहुत धार्मिक हैं। उनके एक गुरु हैं जिनके कहने पर वे पवित्र नदी के किनारे मिट्टी के शिवलिंग बनाने भी पहुँच जाते हैं। फिलहाल वे मध्यप्रदेश के एक सरकारी अभियान से जुड़ रहे हैं, जिसका मकसद है ज्यादा से ज्याादा बच्चों को स्कूल भेजना। राजपाल यादव के पास काम की कमी नहीं है। मगर वे यहाँ आ रहे हैं अपने सामाजिक सरोकारों के कारण। मिट्टी से जुड़ा हुआ आदमी ही मिट्टी में पैदा होने वाले बच्चों का दर्द जान सकता है। राजपाल यादव संपूर्ण कलाकार ही नहीं नेक इंसान भी हैं।

हो गया दिमाग़ का दही विशेष - हॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आएंगे राजपाल यादव

हो गया दिमाग़ का दही विशेष -
जी हाँ हो गया दिमाग का दही में बेहतरीन अभिनय करने के बाद राजपाल यादव हॉलीवुड की दो फिल्मों में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। साल 1984 की भोपाल गैस त्रासदी पर बनी फिल्म ‘भोपाल : अ प्रेयर फॉर न’ में हॉलीवुड अभिनेताओं मार्टिन शीन तथा मिशा बार्टन के साथ काम करने वाले राजपाल ने मुंबई में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह हॉलीवुड की दो फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं।

हिन्दी सिने जगत में राजपाल ‘डरना मना है’, ‘डरना जरूरी है’ और ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बॉलीवुड की 10-12 फिल्मों में भी मुख्य भूमिका कर रहा हूं। कुल मिलाकर, मेरे पास 17-18 फिल्में हैं, जिन्हें मैं अगले दो-तीन साल में करने वाला हूं।’ उन्होंने बताया कि वह तेलुगू फिल्म ‘किक 2′ का भी हिस्सा हैं। बकौल राजपाल, ‘मैंने हिन्दी और कन्नड़ में फिल्म ‘अम्मा’ की है और मैं एक अन्य तमिल फिल्म करने के बारे में भी सोच रहा हूं।’ने जगत में राजपाल ‘डरना मना है’, ‘डरना जरूरी है’ और ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बॉलीवुड की 10-12 फिल्मों में भी मुख्य भूमिका कर रहा हूं। कुल मिलाकर, मेरे पास 17-18 फिल्में हैं, जिन्हें मैं अगले दो-तीन साल में करने वाला हूं।’ उन्होंने बताया कि वह तेलुगू फिल्म ‘किक 2′ का भी हिस्सा हैं। बकौल राजपाल, ‘मैंने हिन्दी और कन्नड़ में फिल्म ‘अम्मा’ की है और मैं एक अन्य तमिल फिल्म करने के बारे में भी सोच रहा हूं।’

हो गया दिमाग़ का दही विशेष: जानिए राजपाल यादव के विषय में खास

राजपाल यादव ने बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर कॉमेडियन की थी। आज फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें एक कॉमेडियन के तौर पर ही देखा जाता है। लेकिन राजपाल ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह 'कॉमेडियन' नहीं हैं। हाल ही में राजपाल यादव की फिल्म 'थोड़ा लुत्फ थोड़ा इश्क' का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस इस फिल्म में भी वह कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके साथ हितेन तेजवानी भी हैं। ऐसा नहीं है कि राजपाल ने सिर्फ कॉमेडी फिल्मों में ही काम किया है। वह 'डरना मना है', 'डरना जरूरी है' और 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' जैसी फिल्मों में गंभीर किरदार भी निभा चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे कॉमेडियन कभी नहीं बनना था और मैं अपने आपको कॉमेडियन मानता भी नहीं हूं। लेकिन मुझ पर एक कॉमेडियन का टैग लगा दिया गया है, जिसे हटाने की जंग मैं पिछले दस साल से लड़ रहा हूं।' राजपाल का मानना है कि वह आज भी एक्टिंग सीख रहे हैं। वह कहते हैं, 'एक्टिंग करियर के दौरान मुझे जो किरदार मिलते गए मैं उन्हें पूरी शिद्दत से निभाता चला गया। मैंने किसी किरदार को कभी कैटेगरी में नहीं बांटा। मेरा पूरा ध्यान दर्शकों का मनोरंजन करने पर रहता है।'
फिल्मों के साथ-साथ राजपाल पिछले 15 सालों से थिएटर भी करते रहे हैं।

Monday 10 August 2015

हो गया दिमाग का दही विशेषः अमिताभ के ट्वीट पर मीडिया घरानों ने दिखाया सम्मान, ढेरों कवरेज



कहते हैं कला और कलाकार भावना पर काम करते हैं। उसी अनुरूप सोच रखते हैं। एक समय बॉलीवुड के महानायक मिताभ बच्चन और कॉमेडी के बादशाह कादर खान बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। फिर एक दौर आया जब थोड़ी दूरी भी आई और कादर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था ‘बदल गया मेरा अमिताभ’। लेकिन आज फिर जब फिल्म हो गया दिमाग का दही25 सितंबर को रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म में कादर खान वर्षों बाद वापसी कर रहे हैं तो खुद बिग बी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है और देश को एक संदेश देने की कोशिश की है कि एक सच्चे कलाकार की भावना हमेशा एक सच्चे कलाकार के साथ होती है। उम्र कोई मायने नहीं रखता। और सबसे अच्छी बात कि तमाम मीडिया घराने कादर खान को मिली इस बधाई पर सम्मान दे रहे हैं... उचित कवरेज दे रहे हैं...
ये हैं कुछ घरानों द्वारा अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर किया गया कवरेजः

Sunday 9 August 2015

हो गया दिमाग का दही विशेषः लंबे अंतराल के बाद फिल्मों में वापसी कर रहे है कादर खान: अमिताभ ः पढ़ें समाचार जगत कवरेज

हो गया दिमाग का दही विशेषः पढ़ें समाचार जगत ने कैसे कवरेज दिया
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कादर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। इस बात की जानकारी महानायक अमिताभ बच्चन ने दी हैं। अमिताभ ने रविवार को ट्विटर के जरिए उनके फिल्मों में वापसी की घोषणा करते हुए उनका स्वागत किया। 
अमिताभ ने ट्वीट किया,कादर खान..अच्छे सहयोगी, लेखन, मेरी कई सफल फिल्मों में सहायक..एक लंबे अंतराल के बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। हालांकि अमिताभ ने इस रहस्य को बरकरार रखा है कि कादर खान किस फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं। एक उपयोगकर्ता ने पोस्ट को पढा और उनका स्वागत किया-सर बच्चन वाओ! महान अभिनेता कादर खान की वापसी पर स्वागत है! भगवान उन्दें आर्शीवाद दे।
कादर खान ने बडे पर्दे पर चार से अधिक दशकों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। उन्होंने कॉमेडी के लिए नकारात्मक भूमिकाएं भी निभाई हैं। उन्होंने कुली, बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी,हम,बोल राधा बोल, आंखें, राजा बाबू और जुडवा सहित 350 से अधिक फिल्में की हैं। कादर खान ने पिछली बार मुझसे शादी करोगी (2004)और दो साल बाद दो सफल फिल्मों में काम किया था। इससे पहले उन्होंने इस साल की शुरूआत में अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म तेवर से वापसी की जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।

हो गया दिमाग का दही विशेषः बड़े पर्दे पर फिर से जलवा दिखाएंगे कादर खानः वेब दुनिया कवरेज

मुंबई। के मशहूर अभिनेता कादर खान लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। मेगास्टार ने टि्वटर पर इसकी जानकारी दी।
 
अमिताभ बच्चन ने कादर के लौटने का स्वागत किया। उन्होंने लिखा, ‘कादरमहान सहयोगी, लेखक, मेरी कई सफल फिल्मों में सहायक। लंबे अंतराल के बाद फिल्म में वापस लौट रहे हैं। स्वागत है।’
 
हालांकि बिग बी ने उस फिल्म का नाम नहीं, बताया जिससे उनकी वापसी हो रही है।

हो या दिमाग का दही विशेषः कादर खान की बड़े पर्दे पर वापसी, अमिताभ ने किया स्‍वागतः प्रभात खबर कवरेज

हो गया दिमाग का दही विशेषः
पढ़ें कैसे प्रभात खबर ने दी कवरेजः
मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कादर खान लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर बडे पर्दे पर लौट रहे हैं. मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. अमिताभ बच्चन ने कादर के लौटने का स्वागत किया.

उन्होंने लिखा, ' कादर खान..महान सहयोगी, लेखक, मेरी कई सफल फिल्मों में सहायक..लंबे अंतराल के बाद फिल्म में वापस लौट रहे हैं..स्वागत है.'  हालांकि बिग बी ने उस फिल्म का नाम नही बताया जिससे उनकी वापसी हो रही है.
कादर खान ने अभी तक अपनी एक्टिंग से दर्शकों को खूब हंसाया है. साथ ही कई गंभीर रोल निभाकर भी दर्शकों को हैरान किया है. कादर खान और गोविंदा की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि कादर खान कौन सी फिल्‍म से वापसी करते हैं. 
वहीं बिग बी अपनी आगामी फिल्‍म 'वजीर' को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में फरहान अखतर और जॉन अब्राहम भी मुख्‍य भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्‍म में अमिताभ ने एक विकलांग व्‍यक्ति का किरदार निभाया है.