Sunday 9 August 2015

हो या दिमाग का दही विशेषः कादर खान की बड़े पर्दे पर वापसी, अमिताभ ने किया स्‍वागतः प्रभात खबर कवरेज

हो गया दिमाग का दही विशेषः
पढ़ें कैसे प्रभात खबर ने दी कवरेजः
मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कादर खान लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर बडे पर्दे पर लौट रहे हैं. मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. अमिताभ बच्चन ने कादर के लौटने का स्वागत किया.

उन्होंने लिखा, ' कादर खान..महान सहयोगी, लेखक, मेरी कई सफल फिल्मों में सहायक..लंबे अंतराल के बाद फिल्म में वापस लौट रहे हैं..स्वागत है.'  हालांकि बिग बी ने उस फिल्म का नाम नही बताया जिससे उनकी वापसी हो रही है.
कादर खान ने अभी तक अपनी एक्टिंग से दर्शकों को खूब हंसाया है. साथ ही कई गंभीर रोल निभाकर भी दर्शकों को हैरान किया है. कादर खान और गोविंदा की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि कादर खान कौन सी फिल्‍म से वापसी करते हैं. 
वहीं बिग बी अपनी आगामी फिल्‍म 'वजीर' को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में फरहान अखतर और जॉन अब्राहम भी मुख्‍य भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्‍म में अमिताभ ने एक विकलांग व्‍यक्ति का किरदार निभाया है.

No comments:

Post a Comment